लखनऊ : प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर विधानभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे बीटीसी प्रशिक्षित हिरासत में
जागरण संवाददाता, लखनऊ : प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर विधानभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे बीटीसी पास प्रशिक्षितों को पुलिस ने हिरासत में लिया। प्रदर्शन समाप्त न करने पर अड़े प्रदर्शनकारियों को पुलिस रिजर्व पुलिस लाइन ले आई। हालांकि, देर शाम हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया गया।
अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए बुधवार को विभिन्न जिलों से आए बीटीसी पास प्रशिक्षितों ने विधान भवन के सामने एकत्र होकर किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर कड़ा विरोध जताया। प्रशिक्षितों ने कहा कि 15 दिसंबर 2016 को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती का शासनादेश जारी किया था, लेकिन प्रथम काउंसिलिंग होने के बाद भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई। सरकार रोक हटाकर उत्तीर्ण प्रशिक्षितों को नियुक्ति पत्र दिलाए। धरने में शामिल अपूर्व सिंह व राकेश विश्वकर्मा ने कहा कि सहायक अध्यापकों की भर्ती विभाग की अध्यापक सेवा नियमावली व शैक्षिक गुणांक (मेरिट) के आधार पर की गई है। भर्ती में सभी प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद ही नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इसमें किसी भी तरह के फर्जीवाड़े की संभावना नहीं है।