एटा : अलीगंज स्कूल बस हादसे के बाद शासन द्वारा निलंबित किए गए खंड शिक्षाधिकारी अलीगंज श्रीकांत पटेल को जांच अधिकारी द्वारा क्लीनचिट दी गई, ब्लॉक हटाया
एटा: अलीगंज स्कूल बस हादसे के बाद शासन द्वारा निलंबित किए गए खंड शिक्षाधिकारी अलीगंज श्रीकांत पटेल को जांच अधिकारी द्वारा क्लीनचिट दी गई है*। इसके बाद जांच आख्या के आधार पर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक विनय कुमार पांडेय ने उन्हें बहाल कर दिया है। साथ ही बीईओ को अलीगंज विकास खंड से हटाते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में खंड शिक्षाधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाने के आदेश दिए गए हैं। चूंकि जिले में कई विकास खंड शिक्षाधिकारी विहीन चल रहे हैं, ऐसे में उन्हें विकास खंड का आवंटन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि खंड शिक्षाधिकारी कुछ समय पहले ही अलीगंज नियुक्त किए गए थे और इसके बाद हादसा होने पर निलंबन की गाज गिरी थी। उधर मामले में अभी एबीआरसी व एनपीआरसी निलंबित चल रहे हैं।एटा: अलीगंज स्कूल बस हादसे के बाद शासन द्वारा निलंबित किए गए खंड शिक्षाधिकारी अलीगंज श्रीकांत पटेल को जांच अधिकारी द्वारा क्लीनचिट दी गई है। इसके बाद जांच आख्या के आधार पर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक विनय कुमार पांडेय ने उन्हें बहाल कर दिया है। साथ ही बीईओ को अलीगंज विकास खंड से हटाते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में खंड शिक्षाधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाने के आदेश दिए गए हैं। चूंकि जिले में कई विकास खंड शिक्षाधिकारी विहीन चल रहे हैं, ऐसे में उन्हें विकास खंड का आवंटन जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि खंड शिक्षाधिकारी कुछ समय पहले ही अलीगंज नियुक्त किए गए थे और इसके बाद हादसा होने पर निलंबन की गाज गिरी थी। उधर मामले में अभी एबीआरसी व एनपीआरसी निलंबित चल रहे हैं।