मेरठ : छात्रवृत्ति न मिलने से अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी
मेरठ। माछरा कॉलेज, दीवान कॉलेज के छात्रों ने समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ की नारेबाजी
छात्रवृत्ति न मिलने का मामला जोर पकड़ने लगा है। पंद्रह हजार से अधिक छात्रों का डाटा शक के दायरे में होने के कारण अधर में ही लटक गया है। जिस कारण प्रतिदिन छात्र समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समाज कल्याण अधिकारी के नहीं मिलने पर उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा है। विभाग की तरफ से सस्पेक्टेड डाटा के सत्यापन के लिए 15 मार्च की तिथि निश्चित की गई थी। छात्रों को आश्वासन दिया गया था, कि 15 मार्च के बाद वेबसाइट खुलने पर सभी छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड कर दिया जाएगा।
मंगलवार को भी समाज कल्याण विभाग नारेबाजी से गूंजतार रहा। तहसील दिवस होने के कारण जिला समाज कल्याण अधिकारी के नहीं मिलने से छात्रों का गुस्सा बढ़ता चला गया। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। माछरा डिग्री कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने का सीधा आरोप समाज कल्याण अधिकारी के ऊपर लगा दिया। बीएससी एग्रीकल्चर के छात्रों ने कहा कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने से फीस देने में परेशानी हो रही है। वहीं, दीवान इंस्टीट्यूट के एमबीए के छात्र-छात्राओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि 15 मार्च तक की तिथि डाटा के लिए दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में शहजाद, गुलशन, चिराग, राहुल कुमार, मुज्जमिल आदि मौजूद रहे।