लखनऊ : कैशलेश इलाज के लिए राज्य कर्मचारी व पेंशनर्स एक मई तक करें रजिस्ट्रेशन
लखनऊ। राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके परिवार के आश्रितों को असाध्य व आपातकालीन बीमारियों में राज्य सरकार द्वारा कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने की स्कीम एक मई से शुरू हो रही है। राज्य कर्मचारी कैशलेस उपचार योजना (एसईसीटीएस) के तहत राज्य कर्मचरियों व पेंशनर्स को यह सेवा सरकार द्वारा अनुबंधित सी.जी.एच.एस. (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध कराई जाएगी। इन अस्पतालों में आपातकालीन और असाध्य रोगों का कैशलेस इलाज सभी राज्य कर्मचारियों और पेंशन धारकों को मिलेगा ।
एक मई से पहले करें ऑनलाइन आवेदन
मुख्य कोषाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कैशलेश इलाज की सुविधा के लिए राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट www.upsects.in एक मई से पहले करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आहरण वितरण अधिकारी व कोषाधिकारी द्वारा फार्म सत्यापित किए जाएगा। इसके बाद हेल्थ कार्ड प्रिंट होगा। जिसकी सहायता से कार्मचारी व पेंशनर्स अनुबंधित निजी चिकित्सालयों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए पेंशनर्स सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक कोषाधिकारी व मुख्य कोषाधिकारी से सम्पर्क कर कर सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें -
वेबसाइट www.upsects.in पर लागइन करें। इम्प्लाय गेटवे पर क्लिक करें। एप्लाई फॉर एसएचसी पर जाएं। रजिस्ट्रेशन फार्म खुलेगा। उसमें अपनी जानकारियां भर कर सब्मिट कर दें। इसमें आधार कार्ड नम्बर, पीपीओ, स्वयं और आश्रितों की स्कैन फोटो, कलेक्ट्रेट कोषागार लखनऊ का कोड - 4300 भरना होगा।