सहारनपुर : सर्व शिक्षा अभियान में गोलमाल, मेरठ, दिल्ली के खातों में हुआ ट्रांजेक्शन
सहारनपुर। सहारनपुर से सर्वशिक्षा अभियान के खाते से बरेली, मेरठ और दिल्ली की बैंकों के खातों में 67.90 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन की गई। इतनी दूर-दूर के खातों में किसका कनेक्शन है। पुलिस को आशंका है कि बीएसए दफ्तर में ही कहीं कोई घर का भेदी छुपा हुआ है, जिसने बैंक के कर्मचारी से मिलकर इतना बड़ा गोलमाल कर डाला।
बेसिक शिक्षा विभाग के सिविल लाइन स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एनपीईजीईएल (नेशनल प्रोग्राम ऑफ एजूकेशन फार गर्ल्स एलीमेंट्री लेवल) के खाता संख्या 0478000100616522 से 67.90 लाख रुपये के गबन ने सहारनपुर से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि मामले की जांच के लिए लखनऊ से भी विभागीय टीम सहारनपुर पहुंच रही है।
पुलिस ने पीएनबी से बैंक खातों की जानकारी कराई तो खाते बरेली, मेरठ और दिल्ली के निकले। इसमें अतुल केबिल के नाम से जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं वह खाता बरेली के इज्जतनगर की पीएनबी का है। नेहा के नाम का खाता मेरठ के शाहपीर गेट बैंक शाखा का है और दीपक सैनी के नाम का खाता दिल्ली के रानीबाग स्थित पीएनबी की शाखा का है।
इतना तो तय है कि सहारनपुर के ही किसी व्यक्ति ने इन तीनों खातों में ट्रांजेक्शन कराई है। वह व्यक्ति या तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है या फिर बैंक का ही कोई कर्मचारी है या किसी भी प्रकार से इन दोनों विभागों से पूरी तरह से जुड़ा हुआ है।
पुलिस बीएसए कार्यालय पर भी इस गोलमाल में मिलीभगत होने का संदेह जता रही है। पुलिस को आशंका है कि बीएसए की फर्जी चेकबुक तैयार करने वाला और फर्जी हस्ताक्षर करने वाला कहीं घर का भेदी ही न हो। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और बैंक कर्मियों तथा शिक्षा विभाग के कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। उनसे जानकारी के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।