फर्रूखाबाद : वेतन बिल ट्रेजरी में जायेगा ऑनलाइन, दो दिन में डिजिटल सिग्नेचर प्रस्तुत करने के निर्देश, कोषागार के अनुमोदन के बाद ही ट्रांसफर होगी धनराशि
जागरण संवाददाता, फरुखाबाद : प्रदेश शासन ने डिजिटल इंडिया की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। अब कर्मचारियों के वेतन बिल संबंधित विभागीय अधिकारी कोषागार को ऑनलाइन भेजेंगे। इसके लिए सभी आहरण वितरण अधिकारियों को दो दिनों के भीतर डिजिटल सिग्नेचर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। कोषागार बिलों के परीक्षण के बाद ऑनलाइन अनुमोदन करेगा। इसके बाद ही वेतन की धनराशि संबंधित कर्मचारियों के खातों में हस्तांतरित हो सकेगी।
वरिष्ठ कोषाधिकारी अतुल तिवारी ने बताया कि शासन की ओर से चालू वित्तीय वर्ष से नयी ऑनलाइन बिल पेमेंट प्रणाली लागू कर दी गई है। इसके लिए डीडीओ पोर्टल तैयार किया गया है व कोषागार के सेंट्रल सर्वर से जोड़ दिया गया है। इसके लिए आहरण वितरण अधिकारियों को पूर्व में पेंशन प्रणाली को जारी यूजर नेम व पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा। आहरण वितरण अधिकारियों को कर्मचारियों व अधिकारियों के वेतन बिल डीडीओ पोर्टल पर ऑनलाइन कोषागार को प्रेषित करने होंगे।
अधिकारी अपने स्तर से टोकन जनरेट करेंगे। बाद में हार्ड-कापी भी जमा करने पर कोषागार से बिलों के अनुमोदन के उपरांत कर्मचारियों के खातों में धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन अधिकारियों ने अभी तक अपने यूजर-नेम व पासवर्ड प्राप्त नहीं किए हैं व डिजिटल हस्ताक्षर डिवाइस नहीं बनवाई है, वह दो दिनों के भीतर यह कार्रवाई पूर्ण कर लें। अन्यथा माह अप्रैल के वेतन में विलंब के लिए संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
🔴 दो दिन में डिजिटल सिग्नेचर प्रस्तुत करने के निर्देश,
🔵 कोषागार के अनुमोदन के बाद ही ट्रांसफर होगी धनराशि