अंबेडकरनगर : माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा समापन को ओर, मूल्यांकन से पहले शिक्षकों ने भरी हुंकार
संसू, अंबेडकरनगर : माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा समापन को ओर है और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों ने फिर से हुंकार भरी है। माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष आनंद हीराराम पटेल के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को विशेष प्रोत्साहन मानदेय दिया जा रहा है। यहां मानदेय दिए जाने में अधिकारी मनमाने तौर पर 2012 की नियुक्ति को अंतिम सीमा मान रहे हैं, जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। शिक्षकों ने सरकार से 31 मार्च 2016 तक नियुक्त शिक्षकों को लाभ दिलाने की मांग की है। सीबीएसई बोर्ड के समान मूल्यांकन पारिश्रमिक दिए जाने की मांग भी की। 1बंद करिए तदर्थ शिक्षकों का उत्पीड़न : माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनरायन गुट के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह से मिला। संगठन ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि तदर्थ शिक्षकों का उत्पीड़न तत्काल बंद किया जाना चाहिए। आदर्श जनता इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक धनंजय राय को प्रोन्नत वेतनमान दिया जाए। इसके अलावा गत 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्यों, सहायक अध्यापकों तथा कर्मचारियों के सभी देयकों का अविलंब भुगतान सुनिश्चित होना चाहिए। महात्मा गो¨वद साहब इंटर कॉलेज दुल्हूपुर के सात शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2012-13 की वेतनवृद्ध का अवशेष नहीं मिला है, इसे अविलंब एरियर के तौर पर दिया जाए। शिक्षकों ने मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में आशाराम वर्मा, रामलखन वर्मा, प्रदीप पांडेय, अखिलेश प्रताप सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह, संजय तिवारी, सुशीलकांत दुबे, शैलेंद्र तिवारी, अखिलेश तिवारी व मनोज कुमार सिंह आदि शामिल रहे।संसू, अंबेडकरनगर : माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा समापन को ओर है और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों ने फिर से हुंकार भरी है। माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष आनंद हीराराम पटेल के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को विशेष प्रोत्साहन मानदेय दिया जा रहा है। यहां मानदेय दिए जाने में अधिकारी मनमाने तौर पर 2012 की नियुक्ति को अंतिम सीमा मान रहे हैं, जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। शिक्षकों ने सरकार से 31 मार्च 2016 तक नियुक्त शिक्षकों को लाभ दिलाने की मांग की है। सीबीएसई बोर्ड के समान मूल्यांकन पारिश्रमिक दिए जाने की मांग भी की। 1बंद करिए तदर्थ शिक्षकों का उत्पीड़न : माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनरायन गुट के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह से मिला। संगठन ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि तदर्थ शिक्षकों का उत्पीड़न तत्काल बंद किया जाना चाहिए। आदर्श जनता इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक धनंजय राय को प्रोन्नत वेतनमान दिया जाए। इसके अलावा गत 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्यों, सहायक अध्यापकों तथा कर्मचारियों के सभी देयकों का अविलंब भुगतान सुनिश्चित होना चाहिए। महात्मा गो¨वद साहब इंटर कॉलेज दुल्हूपुर के सात शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2012-13 की वेतनवृद्ध का अवशेष नहीं मिला है, इसे अविलंब एरियर के तौर पर दिया जाए। शिक्षकों ने मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में आशाराम वर्मा, रामलखन वर्मा, प्रदीप पांडेय, अखिलेश प्रताप सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह, संजय तिवारी, सुशीलकांत दुबे, शैलेंद्र तिवारी, अखिलेश तिवारी व मनोज कुमार सिंह आदि शामिल रहे।जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंप वार्ता करते माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी