लखनऊ : बिना मान्यता चल रहे 11 स्कूलों को नोटिस, शिकायत पर बेसिक शिक्षा विभाग ने उठाया कदम, जल्द मान्यता हेतु आवेदन करने के दिए निर्देश
जागरण संवाददाता, लखनऊ : जनशिकायत पर ही सही, गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू की। शुक्रवार को विभाग ने राजधानी में बिना मान्यता के चल रहे 11 स्कूलों को नोटिस जारी की। विभाग की इस कार्रवाई के बाद फर्जी स्कूल संचालकों में हड़कंप का माहौल है। 1राजधानी में बिना मान्यता के स्कूल संचालन का कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा। यहां करीब दो हजार से ज्यादा फर्जी स्कूल संचालित हैं। इनके पास मान्यता तो है ही नहीं, कई स्कूल दो कमरों में ही आठवीं तक की क्लास लगा रहे हैं। शहर की तंग गलियों में भी स्कूल का बोर्ड लगा मिल जाएगा। बिना मान्यता के स्कूलों के संचालन की जानकारी शिक्षा विभाग को भी भली-भांति है। बावजूद विभाग द्वारा स्वयं से इन स्कूलों पर कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई गई। इसके चलते समाज सेवी संगठन व अभिभावकों को स्वयं ही आगे आना पड़ा।1शिकायत पर बेसिक शिक्षा विभाग ने 11 स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए उनसे तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने इन स्कूलों का नाम सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया। उनकी दलील है कि स्कूलों का नाम सार्वजनिक होने पर वहां पढ़ने वाले बच्चों व अभिभावकों पर प्रतिकूल असर पड़ता है। उन्होंने स्कूलों से तत्काल मान्यता हेतु आवेदन करने को कहा है।