इलाहाबाद : अनियमितता पर बेसिक शिक्षा के 13 शिक्षक-शिक्षिकाएं निलंबित
जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद जनपद के सभी विकास खंडों के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। 524 विद्यालयों में उपस्थित, शिक्षण व्यवस्था, माध्यान भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई।
अनियमितता के आरोप में 13 अध्यापक-अध्यापिकाओं को निलंबित कर दिया गया। मऊअइमा अब्दालपुर में सीमा श्रीवास्तव, मऊअइमा में परखीपुर शालिनी साहू, दुर्गापुर होलागढ़ की भानुमति सिंह, ऊरवा देवहटा के आलोक उपाध्याय, सोरांव सहजीपुर की विभा लक्ष्मी, सोरावं खेमानंदपुर के संजय मौर्य, कौंधियारा सेमरी से शिवशंकर गौड़, चंद्रावत बहरिया से रूचि सिंह, बहरिया कहली से नीरज विश्वकर्मा, सरांय मोहम्मद जिया धनुपुर शबनम बानो, काठगांव कौड़िहार की शांति देवी, शिवपुर मांडा के इंद्रमणि एवं गरन शंकरगढ़ से कविता वर्मा शमिल है।
149 अध्यापक/अध्यापिकाओं को बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाने में निरीक्षण तिथि का वेतन काटा गया है। इसमें से 54 से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 44 अध्यापक-अध्यापिकाओं को चेतावनी दी गई है। जिला बेसिक अधिकारी हरिकेश यादव ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षक उपस्थिति तथा शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार किए जाने के लिए नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विलंब से उपस्थित होने एवं शैक्षिक गुणवत्ता में खामियां मिलने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद जनपद के सभी विकास खंडों के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। 524 विद्यालयों में उपस्थित, शिक्षण व्यवस्था, माध्यान भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई।
अनियमितता के आरोप में 13 अध्यापक-अध्यापिकाओं को निलंबित कर दिया गया। मऊअइमा अब्दालपुर में सीमा श्रीवास्तव, मऊअइमा में परखीपुर शालिनी साहू, दुर्गापुर होलागढ़ की भानुमति सिंह, ऊरवा देवहटा के आलोक उपाध्याय, सोरांव सहजीपुर की विभा लक्ष्मी, सोरावं खेमानंदपुर के संजय मौर्य, कौंधियारा सेमरी से शिवशंकर गौड़, चंद्रावत बहरिया से रूचि सिंह, बहरिया कहली से नीरज विश्वकर्मा, सरांय मोहम्मद जिया धनुपुर शबनम बानो, काठगांव कौड़िहार की शांति देवी, शिवपुर मांडा के इंद्रमणि एवं गरन शंकरगढ़ से कविता वर्मा शमिल है।
149 अध्यापक/अध्यापिकाओं को बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से विद्यालय से अनुपस्थित पाए जाने में निरीक्षण तिथि का वेतन काटा गया है। इसमें से 54 से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 44 अध्यापक-अध्यापिकाओं को चेतावनी दी गई है। जिला बेसिक अधिकारी हरिकेश यादव ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षक उपस्थिति तथा शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार किए जाने के लिए नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विलंब से उपस्थित होने एवं शैक्षिक गुणवत्ता में खामियां मिलने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।