लखनऊ : बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी पर लगाम के लिए मोबाइल एप, डीआईओएस ने जारी किए निर्देश, 16 मई तक सूचनाएं परिषद की वेबसाइट पर कराएं उपलब्ध
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया गया है। यह केन्द्र निर्धारण में स्कूल और केन्द्र के बीच की दूरी में होने पर खेल पर नजर रख सकेगा।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को राजधानी के सभी राजकीय, एडेड, वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को
निर्देश जारी कर 16 मई तक विद्यालय संबंधी सूचनाएं परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कराने को कहा है। इससे यह एप और भी सक्रिय हो जाएगा।
ऐसे करेगा काम :
विद्यालय के प्रधानाचार्य को इसे अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करके विद्यालय परिसर में जाकर इसे सक्रिय करना होगा। तत्काल ही उस विद्यालय का अक्षांश एवं देशांतर परिषद की वेबसाइट पर स्वत: दर्ज हो जाएगा। इससे दूरी आसानी से समझ आएगी। असल में, यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण में सबसे ज्यादा शिकायतें दूरी को लेकर की जाती है। किसी का केंद्र 15 तो किसी का 18 किलोमीटर तक भेजने की भी शिकायतें आती रही हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
ऑनलाइन तय होंगे केन्द्र :
राज्य सरकार ने वर्ष 2018 की बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण कर निर्णय लिया है। इसी क्रम में परिषद ने ‘दूरी निर्धारण संबंधी एप तैयार करके अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्यों को इस एप को अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करना होगा।