लखनऊ : आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले प्रदेश भर के 1.92 लाख वित्तविहीन शिक्षक विधान सभा का घेराव करेंगे ।
लखनऊ (डीएनएन)। उत्तर प्रदेश विधान सभा सत्र की शुुरुआत सोमवार से हो रही है। पहले ही दिन उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले प्रदेश भर के 1.92 लाख वित्तविहीन शिक्षक विधान सभा का घेराव करेंगे। वह वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय बंद किए जाने का विरोध करेंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन सपा सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने का वादा किया था। तीन साल से ज्यादा बीतने के बाद भी जब मानदेय नहीं मिला तो वित्तविहीन शिक्षकों ने विधायक उमेश द्विवेदी, शिक्षक नेता एडवोकेट अजय सिंह के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यही नहीं, शिक्षा निदेशालय में ताला तक डाल दिया था। जिसके बाद सरकार ने आनन-फानन में मानदेय जारी कर दिया गया।
शिक्षक नेता अजय कुमार सिंह का कहना है कि मौजूदा सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय न देने का निर्णय लिया है। इसलिए 15 मई को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। सदस्य विधान परिषद उमेश द्विवेदी ने कहा कि विधान सभा घेराव के बाद यदि सरकार ने मानदेय जारी न रखा तो प्रदेश भर के 17,551 वित्तविहीन विद्यालयों के एक लाख 92 हजार 123 शिक्षक सड़क पर उतर आएंगे और पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले तो लेखा अनुदान 2017-18 में मानदेय के बजट को शामिल रखा था, लेकिन बाद में मानदेय को बजट से बाहर रखने का फैसला लिया है।