इलाहाबाद : 1922 स्नातक शिक्षकों का चयन, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पांच विषयों के रिजल्ट घोषित किए
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद1माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने आखिरकार स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2013 के लंबित पांच विषयों के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें 1922 अभ्यर्थियों का चयन स्नातक शिक्षक पद के लिए हुआ है। चयन बोर्ड ने अंतिम परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है और अभ्यर्थियों से इस संबंध में आपत्ति मांगी है। 29 मई तक आपत्तियां लेने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय का आवंटन किया जाएगा।1चयन बोर्ड की गुरुवार को आवश्यक बैठक होने के बाद लंबित परिणाम जारी करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। बोर्ड के निर्णय के बाद सचिव रूबी सिंह ने देर शाम को वेबसाइट पर टीजीटी 2013 के पांच विषयों सामाजिक विज्ञान, हंिदूी, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा व कताई-बुनाई का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। इसमें 1922 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। सचिव ने बताया कि इधर तमाम अंतिम परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थी साक्ष्य के साथ आपत्तियां कर रहे थे, इससे परिणाम बार-बार संशोधित करना पड़ता था। इससे बचने के लिए चयन बोर्ड ने यह तय किया कि अंतिम रिजल्ट पर पहले आपत्तियां ली जाए। उनका निस्तारण करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित हो। 1पांच विषयों के अंतिम परिणाम पर 29 मई तक साक्ष्य समेत आपत्तियां मांगी गई हैं। सचिव ने बताया कि इसके बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन की तारीख बताई जाएगी और उनके सामने स्कूल एलाट होंगे। 1सिलाई के आठ पदों का होगा दोबारा साक्षात्कार : चयन बोर्ड ने टीजीटी 2013 सिलाई का अंतिम परिणाम जारी नहीं किया है। इसमें तमाम अभ्यर्थियों ने प्रत्यावेदन दिया है कि ऐसे स्नातक शिक्षकों का चयन हुआ है, जिनके पास एक साल का ही डिप्लोमा है। इसकी जांच हुई तो वह सही मिला। सचिव ने बताया कि चयन बोर्ड ने तय किया है कि आठ पदों के लिए फिर से अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया जाएगा और उसके बाद अंतिम रिजल्ट जारी होगा।माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड पर टीजीटी का परीक्षा फल देखते अभ्यर्थी।’>>29 मई तक आपत्तियां लेने के बाद आवंटित किया जायेगा विद्यालय1’>>सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत शारीरिक शिक्षा आदि का परिणाम जारी