जौनपुर : कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में भ्रष्टाचार, पिछले 2-3 दिनों में लेखाकारों द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 15-20 लाख रुपये अवैध रूप से निकाल लिये गये
जौनपुर। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि जनपद में कुल 17 कस्तूरबा गांधी विद्यालय संचालित हैं। जिनमें से 10-12 विद्यालयों में संज्ञान में आया है कि पिछले 2-3 दिनों में लेखाकारों द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 15-20 लाख रुपये अवैध रूप से निकाल लिये गये हैं। विभाग द्वारा मामले की लीपापोती की जा रही है। पिछले 6 माह से विद्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन लगायी गयी है जबकि वार्डन व लेखाकारों की मिलीभगत से आज तक किसी की उपस्थिति आनलाइन दर्ज नहीं करायी गयी।
ज्ञापन में आरोप है कि खुटहन, बक्शा, रामनगर, डोभी, केराकत, मुंगराबादशाहपुर, मड़ियाहूं, रामपुर, बरसठी व शाहगंज के विद्यालयों में फर्जीबाड़ा किया गया है। श्री ठाकुर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ उक्त विद्यालयों की जांच की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर अमित अनुज, विकास शुक्ला, अमित मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।