इलाहाबाद : 20 नंबर के सवाल किए, गुरुजी ने दे दिए 24
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । रुपयों के लालच में अधिक से अधिक कॉपियां जांचने के लालच में शिक्षक गड़बड़ी भी कर रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने सोमवार को सीएवी और एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया तो लापरवाही पकड़ में आ गई।
सीएवी इंटर कॉलेज में इंटर नागरिक शास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा था। डीआईओएस ने मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रवक्ता मो. ताहिर की जांची हुई कॉपी देखी तो पता चला कि उसे 20 नंबर मिले हैं लेकिन कवर पेज पर 24 नंबर दिया गया है।
इस पर गड़बड़ी की रिपोर्ट बोर्ड मुख्यालय को भेजने के निर्देश उप प्रधान परीक्षक उमाशंकर कुशवाहा को दिया। इसके बाद डीआईओएस ने एंग्लो बंगाली केंद्र का निरीक्षण किया लेकिन वहां कोई कमी नहीं मिली।
जांची 1.11 लाख कॉपियां, जीजीआईसी में मूल्यांकन समाप्त
इलाहाबाद। जिले के आठ में से एक मूल्यांकन केंद्र जीजीआईसी में कॉपियां जांचने का काम पूरा हो गया है। सोमवार को सात केंद्रों पर 111155 (हाईस्कूल 56299 व इंटर 54856) कॉपियां जांची गई। अग्रसेन में 28733, केसर विद्यापीठ 12116, भारत स्काउट एंड गाइड 15450, जीआईसी 16769, केपी 26355, सीएवी 4072 व एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में 7660 कॉपियां जांची गई। अग्रसेन व सीएवी इंटर कॉलेज में भी मूल्यांकन एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा।