इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की मल्टी टॉस्किंग परीक्षा (एमटीएस) 2016 की शुचिता तार-तार हो गई
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की मल्टी टॉस्किंग परीक्षा (एमटीएस) 2016 की शुचिता तार-तार हो गई है। बिहार ही नहीं यूपी के भी कई केंद्रों पर पेपर लीक होने की शिकायतें हैं, हालांकि अफसर बिहार की घटना को लेकर छानबीन कर रहे हैं। यूपी के पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थी मध्य क्षेत्र कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की तैयारी है।
एसएससी की परीक्षा में पेपर आउट होना कोई नई बात नहीं है। उत्तर प्रदेश में सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल टियर एक व दो की परीक्षाओं में पेपर आउट की घटनाएं रह-रहकर कई बार सामने आ चुकी हैं। बरेली और मेरठ के केंद्र अफसरों की बड़ी चुनौती बने थे। यह जरूर है कि इधर के वर्षो में पेपर आउट जैसी समस्याओं से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अन्य अव्यवस्था पहले की तरह ही हैं। बिहार में एमटीएस का पेपर आउट होने के बाद इलाहाबाद के भी तमाम केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी लगातार ऐसी शिकायतें कर रहे हैं। वह इन प्रकरणों को लेकर मध्य क्षेत्र के निदेशक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें भी दोबारा परीक्षा का मौका दिया जाए।
एसएससी ने इधर कई परीक्षाएं ऑनलाइन कराई है। यह कदम पेपर आउट को रोकने के लिए ही उठाया गया। हालांकि परीक्षा के दौरान सर्वर डाउन होने और लाइनों में दिक्कत आने से आयोग अफसरों की खूब किरकिरी भी हुई, लेकिन नकल व पेपर आउट के साथ ही मुन्ना भाई जैसे आरोपों से आयोग को राहत मिली थी। उधर, मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक का कहना है कि उत्तर प्रदेश के किसी भी पेपर आउट होने की पुख्ता शिकायत नहीं है।
आज भी देख सकेंगे आंसर शीट
एसएससी की जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्टिकल और क्वांटिटी सर्वेयर) परीक्षा 2016 की आंसर शीट वेबसाइट पर अपलोड की गई थी।
यह 27 अप्रैल से एक मई तक वेबसाइट पर रही है, अब आयोग का कहना है कि तकनीकी समस्या आने से एक दिन का समय और बढ़ा दिया गया है अब अभ्यर्थी दो मई की शाम पांच बजे तक उसे देख सकेंगे और गड़बड़ी पर आपत्ति भी कर सकते हैं।