इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की पीसीएस-2017 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अभ्यर्थियों को फिर मौका मिलने जा रहा
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की पीसीएस-2017 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अभ्यर्थियों को फिर मौका मिलने जा रहा है। आयोग नौ मई से दोबारा वेबसाइट खोलने रहा है। फीस जमा करने की अंतिम तारीख छह जून व आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख नौ जून होगी। इसकी परीक्षा जुलाई माह अंतिम सप्ताह में होना प्रस्तावित है।
करीब तीन सौ पदों के लिए आयोग पीसीएस 2017 परीक्षा के लिए मार्च में ही आवेदन ले चुका हैं। उस समय चार लाख 57 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भी किए। इसी बीच प्रदेश की नई सरकार ने अपनी दूसरी कैबिनेट बैठक में पीसीएस प्री में सीसैट लागू किए जाने से प्रभावित हुए ओवरएज अभ्यर्थियों को दो अतिरिक्त अवसर देने का फैसला लिया। यह मौका पीसीएस 2017 व 2018 की परीक्षा में मिलना है इसलिए आयोग अब संशोधित विज्ञापन जारी कर नए सिरे से आवेदन लेगा। असल में आयोग के अफसर शासनादेश जारी होने के बाद से दोबारा आवेदन लेने की तैयारियों में कई दिनों से जुटे थे। आयोग सचिव अटल कुमार राय ने बताया कि नौ मई को पीसीएस 2017 का ऑनलाइन संशोधित विज्ञापन जारी होगा और इसी के साथ आयोग की वेबसाइट पर पीसीएस 2017 के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन लेने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। फीस जमा करने की अंतिम तारीख छह जून और भरे हुए फार्म जमा करने की अंतिम तारीख नौ जून होगी। इसका अधिकृत विज्ञापन 27 मई को प्रकाशित होगा।
एसीएफ परीक्षा की स्थिति स्पष्ट नहीं : आयोग सचिव अटल कुमार राय ने बताया कि सहायक वन संरक्षक/वन क्षेत्रधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2017 की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। आयोग के कैलेंडर में इसकी प्रारंभिक परीक्षा 11 जून व मुख्य परीक्षा 12 नवंबर, 2017 को होना प्रस्तावित है। ज्ञात हो कि आयोग अप्रैल में ही इसका विज्ञापन जारी करके आवेदन लेना चाहता था, उसी बीच सरकार ने आयोग में साक्षात्कार व परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी। उसके बाद से आयोग में भर्ती संबंधी गतिविधि ठप थी।