गोरखपुर : शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत कान्वेंट विद्यालयों में गरीब परिवार के बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू, स्कूलों में नामांकन के लिए तैयार 249 छात्र
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत कान्वेंट विद्यालयों में गरीब परिवार के बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। पहले चरण में मिले आवेदन के तहत 249 छात्रों का चयन कर लिया गया है। अब दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभिभावक 14 मई तक बेसिक शिक्षा विभाग में आवेदन कर सकते हैं। 15 मई को लाटरी निकलेगी, इसके बाद छात्रों का चयन किया जाएगा।
नगर शिक्षा अधिकारी ब्रह्मचारी शर्मा के अनुसार सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त कान्वेंट स्कूलों में शिक्षा का अधिकार के तहत नामांकन के सापेक्ष 25 फीसद छात्रों का नामांकन अनिवार्य रूप से किया जाना है। आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले विद्यालयों के खिलाफ बोर्ड व मानव संसाधन विकास मंत्रलय को पत्र लिखकर कार्रवाई कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि कक्षा एक में प्रवेश लेने के बाद छात्रों को कक्षा 8 तक निश्शुल्क शिक्षा दी जायेगी। अभिभावक 14 मई तक आवेदन कर सकते हैं। 15 मई को स्कूलों का आवंटन कर दिया जाएगा। आवेदन आनलाइन के साथ मैनुअल भी कर सकते हैं। अगर कोई अभिभावक किसी कारण से आनलाइन आवेदन नही कर पा रहा है तो वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर भी आवेदन कर सकता है। 1इनके बच्चे पढ़ेंगे: अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग, सामाजिक दृष्टि से पिछड़ा वर्ग एचआइवी पीड़ित, कैंसर पीड़ित और निराश्रित (बेघर) बच्चों को तथा दुर्बल वर्ग के बच्चे (जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हो)।