बदायूं : आधार नामांकन पूरा न होने पर रुकेगा वेतन, 30 मई तक पूरी की जानी है परिषदीय विद्यालयों के आधार कार्ड नामांकन की प्रक्रिया
जागरण संवाददाता, बदायूं : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं के आधार कार्ड नामांकन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से निर्धारित की गई अंतिम तिथि 30 मई के चलते प्रधानाध्यापक बच्चों को लेकर उनके घर तक पहुंच रहे हैं। निर्धारित समय पूरा होने के बाद आधार कार्ड नामांकन पूरा न होने की स्थिति में वेतन रोके जाने की चेतावनी दी है।1प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्रओं का आधार कार्ड नामांकन किया जाएगा। उसी आधार पर परिषदीय विद्यालयों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों को दिया जाएगा। बीएसए की ओर से निर्धारित हुई 20 मई तक नामांकन पूरा न होने की वजह से ग्रीष्म अवकाश में भी विद्यालय खोले जा रहे हैं। कार्य जल्द पूरा हो, इसके लिए प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं गांवों में जाकर बच्चों को साथ ले जाने के बाद पास के केंद्र पर आधार कार्ड नामांकन करा रहे हैं। तय सीमा निकलने के बाद जिस विद्यालय में भी शतप्रतिशत आधार नहीं बने हैं, उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने के अलावा अन्य विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।1धन उगाही कर रहे आपरेटर : विकास क्षेत्रों में नामांकन का कार्य तेजी से चल रहा है। तो वहीं प्राइवेट आपरेटर सौ से डेढ़ सौ रूपये प्रति नामांकन तक वसूल कर रहे हैं। विकास क्षेत्रों से बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नामित संस्थाओं के भी उगाही करने की शिकायत प्राप्त हो रही हैं। पिछले दिनों नगर क्षेत्र में वसूली होने की शिकायत पर प्रधानाध्यापकों ने यह बात कबूल भी की थी।1उदासीनता के चलते नोडल अधिकारियों को चेतावनी : माध्यमिक विद्यालयों में आधार कार्ड नामांकन की स्थिति पर निगरानी को बनाए गए नोडल अधिकारी कार्य के प्रति संजीदा नहीं हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश के बाद भी प्रगति आख्या विभाग को उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिसके चलते शासन व प्रशासन को प्रगति रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी है। नोडल अधिकारियों में केएम इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, नन्हूमल जैन इंटर कॉलेज, गुरगांव के राजकीय हाईस्कूल, एसके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों को अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी देते हुए विलंब का कारण बताते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
जागरण संवाददाता, बदायूं : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं के आधार कार्ड नामांकन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से निर्धारित की गई अंतिम तिथि 30 मई के चलते प्रधानाध्यापक बच्चों को लेकर उनके घर तक पहुंच रहे हैं। निर्धारित समय पूरा होने के बाद आधार कार्ड नामांकन पूरा न होने की स्थिति में वेतन रोके जाने की चेतावनी दी है।1प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्रओं का आधार कार्ड नामांकन किया जाएगा। उसी आधार पर परिषदीय विद्यालयों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों को दिया जाएगा। बीएसए की ओर से निर्धारित हुई 20 मई तक नामांकन पूरा न होने की वजह से ग्रीष्म अवकाश में भी विद्यालय खोले जा रहे हैं। कार्य जल्द पूरा हो, इसके लिए प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं गांवों में जाकर बच्चों को साथ ले जाने के बाद पास के केंद्र पर आधार कार्ड नामांकन करा रहे हैं। तय सीमा निकलने के बाद जिस विद्यालय में भी शतप्रतिशत आधार नहीं बने हैं, उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक का वेतन रोकने के अलावा अन्य विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
धन उगाही कर रहे आपरेटर : विकास क्षेत्रों में नामांकन का कार्य तेजी से चल रहा है। तो वहीं प्राइवेट आपरेटर सौ से डेढ़ सौ रूपये प्रति नामांकन तक वसूल कर रहे हैं। विकास क्षेत्रों से बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नामित संस्थाओं के भी उगाही करने की शिकायत प्राप्त हो रही हैं। पिछले दिनों नगर क्षेत्र में वसूली होने की शिकायत पर प्रधानाध्यापकों ने यह बात कबूल भी की थी।
उदासीनता के चलते नोडल अधिकारियों को चेतावनी : माध्यमिक विद्यालयों में आधार कार्ड नामांकन की स्थिति पर निगरानी को बनाए गए नोडल अधिकारी कार्य के प्रति संजीदा नहीं हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश के बाद भी प्रगति आख्या विभाग को उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिसके चलते शासन व प्रशासन को प्रगति रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी है। नोडल अधिकारियों में केएम इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, नन्हूमल जैन इंटर कॉलेज, गुरगांव के राजकीय हाईस्कूल, एसके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों को अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी देते हुए विलंब का कारण बताते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।निर्धारित तिथि तक सभी पर