सुल्तानपुर : 307 अमान्य विद्यालयों में लटकेगा ताला
सुलतानपुर। जिले में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। शासन के आदेश के बाद बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से अमान्य विद्यालयों की जांच करवाई है। गैर मान्यता संचालित हो रहे 307 विद्यालयों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। इन विद्यालयों में ताला लटक सकता है।
बिना मान्यता के जिले में बड़ी संख्या में स्कूल संचालित हो रहे हैं। कई स्कूल ऐसे हैं जिनकी मान्यता पांच तक और और वे कक्षा आठ या इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं चला रहे हैं। शासन के आदेश पर बीएसए ने ऐसे स्कूलों की जांच करवाई है। खंड शिक्षाधिकारियों ने अपने-अपने विकास खंड में अमान्य तरीके से संचालित हो रहे विद्यालयों की रिपोर्ट बीएसए को सौंपी है। बीएसए ने अमान्य विद्यालयों के संचालकों को नोटिस जारी की है। सबसे ज्यादा दूबेपुर ब्लाक में 35 तो सबसे कम दोस्तपुर ब्लाक में नौ स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं।
अभिभावकों को उठाना पड़ेगा दोहरा खर्च: अमान्य तरीके से संचालित हो रहे स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का भविष्य भी अधर में है। इन स्कूलों के बच्चों को अब दूसरे स्कूलों में दाखिला लेना होगा। अभिभावकों को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। अब नए स्कूलों में दाखिला कराने पर अलग से खर्च उठाना पड़ेगा। बीएसए सुलतानपुर कौस्तुभ कुमार सिंह ने कहा, 307 अमान्य विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है। यदि एक सप्ताह में बंद नहीं करते हैं तो एफआईआर दर्ज कराकर जुर्माना वसूला जाएगा। उसके बाद भी नहीं बंद होता है विद्यालय तो प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रुपए की वसूली की जाएगी।
विकास खंड स्कूलों की संख्या
लम्भुआ 28
अखंडनगर 29
दूबेपुर 35
जयसिंहपुर 25
कूरेभार 22
बल्दीराय 23
मोतिगरपुर 19
कुड़वार 17
करौंदीकला 13
दोस्तपुर 09
पीपी कमैचा 24
भदैंया 28
नगर 07
कादीपुर 14
धनपतगंज 14