महराजगंज : जांच आगे बढ़ी तो नपेंगे कई जिम्मेदार, अतिरिक्त कक्ष के निर्माण में अनियमितता, कुल 36.36 लाख रुपये का हुआ है दुरुपयोग कई शिक्षक और विभागीय कर्मचारी भी सकते में
जागरण संवाददाता,घुघली, महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष के लिए आवंटित धन के दुरुपयोग के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कई शिक्षक और विभागीय कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए हैं, क्योंकि जांच आगे बढ़ी तो कइयों का नपना तय है।1 फरेंदा क्षेत्र के रमभौली गाँव निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता सुबाष यादव ने 29 सितम्बर 2016 को इस बावत तहसील दिवस में शिकायत की थी। कार्यवाही न होने पर उन्होंने शपथ पत्र के साथ मंडलायुक्त से भी शिकायत की जिसमें कहा गया था कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में पहली और 2013-14 में दूसरी किश्त के रूप में एसीआर के लिए धन आवंटित हुआ। इसमें भवन प्रभारी एवं ग्राम प्रधान के नाम से चेक कटा लिया गया गया। शिकायत पर विभाग और प्रशासन का रुख गंभीर होता न देख एक अन्य आरटीआइ कार्यकर्ता उमेश प्रसाद ने 26 अप्रैल 2017 को सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मंडलायुक्त से कार्यवाही संबंधी रिपोर्ट मांगी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मंडलायुक्त के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर शिक्षक नेता और वेद प्रजापति खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया। इस पहली कार्यवाही से विभाग के लोगों में दहशत कायम हो गई है। माना जा रहा है कि जांच अगर सही तरीके से हुई तो कई जिम्मेदार नपेंगे। भवन निर्माण से सम्बंधित पूरा महकमा इसे लेकर परेशान है। कुल खेल 36.36 लाख के हेर-फेर का है, जिसका उपयोग 18 अतिरिक्त कक्षा के निर्माण में होना था। बेसिक शिक्षा विभाग का वह हिस्सा जो निर्माण की जिला स्तरीय निगरानी करता है, उसके इर्द गिर्द भी इस खेल के जाल घिरते नजर आ रहे हैं।1 इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि कार्यवाही की शुरुआत हो गई है, जो कोई भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।