शिक्षा विभाग से 500 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सर्विस बुक गायब
बुलंदशहर: बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात लगभग 500 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सर्विस बुक गायब हो गई हैं। सर्विस बुक के लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग के बाबुओं की लापरवाही के कारण जनपद के 500 शिक्षक-शिक्षक-शिक्षिकाओं की सर्विस बुक गायब हो गई हैं। इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं का सारा रिकार्ड रहता है। यह सर्विस बुक बीआरसी पर होती हैं, लेकिन कुछ सर्विस बुक को बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू अपने पास मंगवा लेते हैं। उन्हें अपने पास ही रखते हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं के खिलाफ जो भी कार्रवाई होती है, उसको सर्विस बुक के अंदर अंकित किया जाता है। कितनी बार वेतन कटा, निलंबित हुए या अन्य कार्रवाई की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी या खंड शिक्षा अधिकारी सारा रिकार्ड उसमें चढ़वाते हैं। पदोन्नति और वेतन वृद्धि के दौरान सर्विस बुक को चेक किया जाता है। जनपद में 16 ब्लाक हैं। इनमें से किसी ब्लाक में 25 सर्विस बुक गायब हैं तो किसी ब्लाक में 20 शिक्षकों की सर्विस बुक गायब हैं। शिक्षक सर्विस बुक के लिए दबाव बना रहे हैं तो बाबू उन्हें सही जवाब नहीं दे रहे हैं। इससे शिक्षक-शिक्षिकाएं काफी परेशान हैं। कुछ बाबू तो शिक्षकों से सर्विस बुक बनाने के नाम पर पैसे भी मांग रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। जिन शिक्षकों की सर्विस बुक गायब हो गई है, उनकी सर्विस बुक बनवाई जाएंगी। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जिन बाबुओं की लापरवाही सामने आएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।