इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने शुक्रवार को जिले के 524 स्कूलों का निरीक्षण, 13 शिक्षक निलंबित
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने शुक्रवार को जिले के 524 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गंभीर अनियमितता मिलने पर 13 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया जबकि 149 के वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है। 54 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और 44 को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
एक अप्रैल से शुरू हुए 2017-18 सत्र में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। बीएसए हरिकेश यादव और सभी विकास खंडों में तैनात खंड शिक्षाधिकारियों ने सुबह स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय अर्जुन सिंह ने सूचित किया है कि जांच अभियान लगातार चलेगा।
जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है उनमें मऊआइमा के प्राथमिक विद्यालय अब्दालपुर की प्रधानाध्यापिका सीमा श्रीवास्तव व प्राथमिक विद्यालय पुरखीपुर की प्रधानाध्यापिका शालिनी साहू, प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर होलागढ़ की भानुमति सिंह व प्राथमिक विद्यालय देवहटा उरुवा के सहायक अध्यापक आलोक कुमार उपाध्याय शामिल हैं।
इनके अलावा सोरांव के प्राथमिक विद्यालय सहजीपुर की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका विभालक्ष्मी, प्राथमिक विद्यालय खेमानंदपुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार मौर्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरीबा कौंधियारा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवशंकर गौड़, प्राथमिक विद्यालय चन्द्रावट बहरिया की प्रधानाध्यापिका रुचि सिंह व उच्च प्राथमिक विद्यालय कहली बहरिया के प्रधानाध्यापक नीरज विश्वकर्मा को निलंबित किया गया है।
प्राथमिक विद्यालय सरायमोहम्मदजिया धनुपुर की सहायक अध्यापिका शबनम बानो, प्राथमिक विद्यालय कांठगांव कौड़िहार की प्रधानाध्यापिका शांतिदेवी, प्राथमिक विद्यालय शिवपुर मांडा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक इन्द्रमणि व प्राथमिक विद्यालय गरन शंकरगढ़ की प्रधानाध्यापिका कविता वर्मा को भी निलंबित किया गया है।
निरीक्षण की फोटो व्हाट्सएप पर मंगाएंगे
इलाहाबाद। खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय अर्जुन सिंह ने बताया कि स्कूलों का औचक निरीक्षण लगातार होगा। कोशिश है कि भविष्य में निरीक्षण की फोटो व्हाट्सएप पर मंगाई जाए।