गोरखपुर : बीएड में प्रवेश के लिए तीन मई को 57 केंद्रों पर 30 हजार अभ्यर्थी देंगे प्रवेश परीक्षा
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बीएड में प्रवेश के लिए तीन मई को होने जा रही राज्य स्तरीय साझा प्रवेश परीक्षा गोरखपुर में 57 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 13 केंद्र विश्वविद्यालय परिसर में होंगे जबकि 44 केंद्र शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित स्कूल-कालेजों में होंगे। तीन मई को दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए 57 केंद्रों पर कुल 30150 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 1परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सोमवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय में केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। नोडल समन्वयक प्रो. सुशील तिवारी ने बताया कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी अभ्यर्थी बगैर प्रवेश पत्र केंद्र में प्रवेश न कर सके। यही नहीं निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 1प्रो. तिवारी ने बताया कि यह केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक जिला प्रशासन की मदद से यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्र के समीप फोटो कापी आदि की दुकानें न खुलें। दृष्टिबाधित परीक्षार्थी आवंटित परीक्षा केंद्र पर संपर्क कर अपने लिए श्रुति लेखक की अनुमति प्राप्त कर लें, अन्यथा वह भी परीक्षा से वंचित कर दिए जाएंगे। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वीके सिंह भी मौजूद रहे और विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से परीक्षा सकुशल संपन्न होगी।’ बुधवार को होगी राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 1’ सकुशल परीक्षा के लिए प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम1’ 13 केंद्र विवि परिसर में, 44 शहर के विभिन्न क्षेत्रों में1’ निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से आने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश