संतकबीरनगर : 58 जिलों के मदरसों की होगी जांच, आलिया और उच्च आलिया मदरसों की होगी जांच, शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा- पर राज्य सरकार से अनुदान पाने वाले आलिया स्तर (मुंशी व मौलवी अर्थात कक्षा नौ व दस) तथा उच्च आलिया यानी आलिम (इंटरमीडिएट), कामिल (स्नातक) व फाजिल (परास्नातक) के समस्त मदरसों की जांच होगी। इसमें आलिया स्तर के अनुदानित मदरसों की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगे। उच्च आलिया स्तर के सभी अनुदानित मदरसों की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा डीएम द्वारा नामित सदस्य यानी तीन सदस्यीय टीम करेगी। बहरहाल 58 जिलों के अनुदानित मदरसों की जांच रिपोर्ट डीएम के जरिये निदेशालय अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ के पास 31 मई 2017 तक भेज देना है।1शासन ने इसलिए उठाया यह कदम: संयुक्त सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ ने 25 अप्रैल 2017 को शासन को अवगत कराया था कि राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त करने वाले आलिया और उच्च आलिया स्तर के मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को गुणवत्तापरक व रोजगारपरक शिक्षा के लिए जरूरी आधारभूत सुविधाओं नहीं हैं। इसके कारण शासन की मंशा पूरी न होने की बात कही गई है। 1इन 58 जिलों के मदरसों की होगी जांच: संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया व गोरखपुर के अलावा शाहजहांपुर, झांसी, इटावा, इलाहाबाद, बलिया, बहराइच, बरेली, बांदा, बाराबंकी, बदायूं, बुलंदशहर, बलरामपुर, कौशाम्बी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कनौज, मऊ, महोबा, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, मिर्जापुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हरदोई, भदोही, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, श्रवस्ती, सहारनपुर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी, चंदौली, फरुखाबाद, फतेहपुर, फैजाबाद, जौनपुर, जेपीनगर, अंबेडकरनगर, अमेठी, आजमगढ़, आगरा, अलीगढ़, गोंडा, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी और लखनऊ के अनुदानित मदरसों की जांच होनी है।1संतकबीरनगर में सिर्फ आलिया स्तर के मदरसों को मान्यता मिली हुई है, इन्हें ही राज्य सरकार से अनुदान मिलता है, वहीं उच्च आलिया वाले मदरसों को नहीं। आलिया स्तर के मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत अनवारुल इस्लाम-महदेवा, मदरसा-मेहदावल, बहरुल उलूम-खलीलाबाद, गौसा रिजविया-अगया, मदरसा-बसडीला, तनवीरुल इस्लाम मदरसा-अमरडोभा, मोहम्मदिया मदरसा-अमरडोभा, अशरुफुल मदरसा-नौरो, मिसबाहुल मदरसा-बिधियानी, मदरसा-रुस्तमपुर शनिचरा बाजार, मदरसा-नंदौर तथा मदरसा रौजा-महुली की जांच होनी है।1इस संबंध में उमाकांत शुक्ल, प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी-संतकबीरनगरने बताया कि शासन से अनुदानित मदरसों की जांच करने के लिए पत्र आ गया है। इसकी जांच कर तय समय में रिपोर्ट शासन को भेजनी है। इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही चल रही है।
आलिया और उच्च आलिया मदरसों की होगी जांच, शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
सीएम के फरमान पर निदेशक ने सूबे के 58 जिलों के डीएम को भेजा इस आशय का पत्र