कानपुर : बच्चों को खिला न सके लौटा दिए करोड़ों रुपये, मिड डे मील का 6.95 करोड़ रुपये शासन को किया गया सरेंडर
जागरण संवाददाता, कानपुर : मिड डे मील का हाल देखिए, स्कूलों में बच्चों को पेट भर भोजन न करा सके और करोड़ों रुपये सरकार को लौटा दिए। जांच में इसका खुलासा होने पर अब दोषी अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
वर्ष 2016-17 में मिड डे मील (एमडीएम) की परिवर्तन लागत के करोड़ों रुपये तीन जिलों कानपुर देहात, औरैया व फरुखाबाद ने शासन को सरेंडर कर दिए। एडी बेसिक की पड़ताल में मामला खुला तो उन्होंने तीनों जिलों के बीएसए से एक सप्ताह में कारण सहित जवाब मांगा है और पूरे मामले से संबंधित जिलों के डीएम व एमडीएम निदेशक को अवगत करा दिया गया है। दरअसल मिड डे मील में करोड़ों रुपये की धनराशि बच्चों को खाना बनाने के लिए उपलब्ध कराई जाती है। अफसरों का कहना है कि विभागीय नियमानुसार पूरी धनराशि का उपभोग तय समय में हो जाना चाहिए पर तीन जिलों में करोड़ों रुपये शासन को सरेंडर करना किसी के गले नहीं उतर रहा है। एडी बेसिक डॉ.फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि बीएसए का कारण संतोषजनक न हुआ तो कार्रवाई होगी।