लखनऊ : यूपी बोर्ड ने संशोधित किया 9 से 12वीं तक कई विषयों का सिलेबस, जुलाई में बदले हुए सिलेबस से पढ़ाई करेंगे छात्र
🌑 माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किए निर्देश
🌕 सिलेबस में हुआ संशोधन हिन्दी में जोड़ा नया पाठ
9वीं और 11वीं के छात्र नैतिकता का पाठ भी पढ़ेंगे। बोर्ड ने नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय में इसे जोड़ा है। इसमें बच्चों एवं युवाओं को वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं से परिचित कराने, उन्हें उनके प्रति उत्तरदायी बनाने, दादा-दादी, नाना-नानी, अभिभावकों एवं वरिष्ठ नागरिकों के प्रति नागरुक, संवदेनशील बनाने व आदर भाव उत्पन्न करना है। इसके अलावा आयकर का ज्ञान, इसे कौन देता है, आयकर से मिलने वाली राशि की देश के विकास में भूमिका, बालक-बालिकाओं में वयस्क होने पर ईमानदार करदाता बनने संबंधी नैतिकता का विकास करना आदि को भी शामिल किया गया है।
अखिल सक्सेनालखनऊ। अब यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राएं बैंकों में खाता खोलने से लेकर उनके परिचलन, डेबिट-क्रेडिट कार्ड चलाने आदि की जानकारी से रूबरू हो सकेंगे। बचत खाता से विड्राल फार्म भरकर पैसा निकालने संबंधी जानकारी उन्हें दी जाएगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग के बारे में भी पढ़ सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए कक्षा 9 से 12 तक के कई विषयों के सिलेबस में संशोधन करते हुए कुछ इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां उसमें शामिल की हैं। संशोधित सिलेबस आगामी एक जुलाई से लागू किया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव के मुताबिक संशोधित सिलेबस वर्ष 2018 की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रभावी होगा। संशोधित सिलेबस परिषद की वेबसाइट ह्वश्चद्वह्यश्च.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि इस संशोधित सिलेबस की जानकारी सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रिंसिपल को दे दी जाए, जिससे वह उसी आधार पर एक जुलाई से अध्यापन कराएं।
कक्षा 9-विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा, उड़िया।कक्षा 10-विज्ञान, कृषि।कक्षा 11-नैतिक एवं शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी प्रथम प्रश्न पत्र, सिंधी, पंजाबी, समाज शास्त्र प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र, शास्य विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र, गृह विज्ञान, रसायन विज्ञान, उर्दू प्रथम प्रश्न पत्र, फारसी।कक्षा 12-सिलाई, सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी प्रथम प्रश्न पत्र, गृह विज्ञान, समाज शास्त्र, रसायन विज्ञान विषय शामिल हैं।
कक्षा-9 में निर्धारित विषयवस्तु (काव्य) में 12वें पाठ के रूप में शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की रचना ‘युगवाणी’ को भी जोड़ा गया है। वहीं, सामाजिक विज्ञान विषय में संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग का संक्षिप्त परिचयन भी दिया गया है जिससे छात्र उसके बारे में जान सकें। इसके अलावा परिवहन एवं संचार तंत्र, वित्तीय संस्थाएं-देशी बैंक या साहूकार, रिजर्व बैंक, वाणिज्यिक बैंक, चेकों के प्रकार आदि की जानकारी शामिल की गई है। इसमें छात्र को प्रोजेक्ट कार्य भी दिया जाएगा।अर्थव्यवस्था की समस्याओं से रूबरू होंगे छात्रकक्षा 10 में सामाजिक विज्ञान विषय में अर्थ व्यवस्था की समस्याओं को भी प्रमुख रूप से शामिल किया गया है। इसमें केंद्र, राज्य, स्थानीय निकायों केआय के स्त्रोत, प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कर, प्रत्यक्ष कर के आयकर किन-किन व्यक्तियों द्वारा भारा जाता है, किस प्रकार की आय पर आयकर से छूट मिलती है, जीएसटी, वैट एवं सर्विस टैक्स, व्यय की दरें आदि के बारे में छात्र जान सकेंगे। कक्षा 11 के अंग्रेजी प्रथम-प्रोज में भी संशोधन किया गया है।स्वास्थ्य रक्षा की भी जानकारी9वीं में गृह विज्ञान विषय में स्वास्थ्य रक्षा के अंतर्गत स्वास्थ्य की परिभाषा, व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता, भोजन और स्वास्थ्य की जानकारी शामिल की गई है। साथ ही कुपोषण व उससे जनित बीमारियों से भी रूबरू कराया गया है।