लखनऊ : BEd प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, इलाहाबाद की नेहा राय टॉपर,
लखनऊ (जेएनएन)। दो वर्षीय बीएड में दाखिले के लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इलाहाबाद की नेहा राय ने टॉप किया है। B.Ed की वेबसाइट पर शाम को रिजल्ट देख सकते हैं।
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य कोआर्डिनेटर प्रो. एनके खरे ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। वहीं बीएड कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश काउंसिलिंग पांच जून से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रदेश भर में करीब 33 काउंसिलिंग सेंटर बनाए जाएंगे।
बीएड कोर्स में इस बार करीब 37 हजार सीटें कम होंगी। पिछले वर्ष सीटों की संख्या करीब 1.82 लाख थी जो इस बार करीब 1.45 लाख के आसपास होगी। बीएड कोर्स में इस बार करीब 4.14 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष 2.62 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ऐसे में इस बार बीएड कोर्स में दाखिला कठिन होगा।