महराजगंज : मानदेय वृद्धि पर अनुदेशकों ने जताई खुशी, सदर ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, पदाधिकारियों का स्वागत
जागरण संवाददाता, महराजगंज : पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने शनिवार को सदर बीआरसी में स्थित शिक्षक संघ सभागार में स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत किया। समिति के सदस्यों ने अनुदेशकों का मानदेय 17 हजार किए जाने पर प्रसन्नता जताते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। 1अपने स्वागत से अभिभूत अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल ने कहा कि कहा कि लंबी लड़ाई के बाद अनुदेशकों को सम्मानजनक मानदेय की घोषणा ने वर्षों की मेहनत का बेहतर परिणाम दिया है। सम्मानजनक मानदेय के बाद अब अंतिम लड़ाई नियमितीकरण के लिए होगी। अनुदेशकों को वर्ष 2019 तक नियमित कराना ही संघ का लक्ष्य है। प्रांतीय संगठन मंत्री श्रीराम शाही ने कहा कि संघ के इस संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने में अनुदेशकों की भूमिका अहम है। 1संघ ने जब भी प्रांतीय स्तर पर कोई कार्यक्रम आयोजित किया है तो महराजगंज जिले के अनुदेशकों ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई है। जिला संगठन मंत्री जितेंद्र शर्मा ने कहा कि अनुदेशकों के मानदेय वृद्धि ने उनके अंदर उर्जा का संचार किया है।1जिलाध्यक्ष वरुण पटेल ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को तथा जिला सचिव कृष्णा ओझा ने समस्त ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों को डायरी-पेन देकर सम्मानित करने का काम किया। संघर्षों के दिन में विशेष योगदान देने वाले मिठौरा के अनुदेशक गंगासागर जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान अरुण श्रीवास्तव, दिलीप पटेल, राजू वर्मा, जान्वी सिंह, निधि श्रीवास्तव, अविनाश केसरी, शेषनाथ, सुनील, शाहरुख, अजय वर्मा, शिवेंद्र पांडेय, विनोद प्रजापति, बब्लू यादव, वरुण प्रजापति, हृदयेश पाल, कमल किशोर, दिलीप कुमार, सुनील श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।