इलाहाबाद : छह शिक्षकों का वेतन रोका, तीन से मांगा स्पष्टीकरण
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । खंड शिक्षाधिकारियों ने मंगलवार को 71 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया। इनमें अनुपस्थित मिले छह शिक्षकों का वेतन रोका गया और तीन से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डिप्टी बीएसए अर्जुन सिंह ने बताया कि छात्रों, शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए नियमित रूप से स्कूलों का सघन निरीक्षण किया जाएगा। देरी से या बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
निरीक्षण में 50 फीसदी बच्चे भी स्कूल में नहीं मिले
इलाहाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने मंगलवार को चार परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान 50 फीसदी बच्चे भी उपस्थित नहीं मिले। उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को पढ़ाया भी। हालांकि निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम मिली। प्राथमिक विद्यालय असरावेकला द्वितीय में पंजीकृत 150 में से 53 बच्चे मिले। यहां शिक्षक अखिलेश कुमार आकस्मिक अवकाश पर थे। प्राथमिक विद्यालय देवाघाट में 95 में 40 बच्चे मिले। यहां शिक्षक राम सिंह आकस्मिक अवकाश पर थे। प्राथमिक विद्यालय दामूपुर में 76 में 34 व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 33 में से 10 छात्र मौजूद मिले।