कानपुर देहात : परिषदीय स्कूलों में बर्तन वितरण में लापरवाही का मामला अधिकारियों तक पहुंचने पर रविवार बीआरसी से एनपीआरसी को बर्तन वितरित कर दिए गए
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : संदलपुर व डेरापुर ब्लाक के परिषदीय स्कूलों में बर्तन वितरण में लापरवाही का मामला अधिकारियों तक पहुंचने पर रविवार बीआरसी से एनपीआरसी को बर्तन वितरित कर दिए गए। इसके पहले बीएसए दफ्तर में डेरापुर ब्लाक के बीईओ, एबीआरसी, एनपीआरसी की बैठक हुई और फिर डीसी एमडीएम के साथ डेरापुर पहुंचकर बर्तन वितरित कराए गए। बर्तन वितरण में लापरवाही की जांच शुरू होने पर बीईओ पर कार्रवाई होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
प्रदेश के सभी स्कूलों में दोपहर का भोजन करने के लिए बच्चों को थाली व गिलास देने की योजना पूर्ववर्ती सपा सरकार ने चलाई थी। चुनाव आचार संहिता के पहले सभी स्कूलों के लिए जिले में बर्तनों की खेप भेज दी गई थी। थाली व गिलास में सपा का स्टीकर व तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो लगी थी। जिले के डेरापुर व संदलपुर के ब्लाक के अधिकांश स्कूलों में बर्तन नहीं पहुंचे।
बर्तन बीआरसी परिसर में ही रखे रहे और आचार संहिता लागू होते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद यह बर्तन अधिकारियों के लिए गले की फांस बन गए। मामला संज्ञान में अने पर कमिश्नर ने एडी बेसिक फतेह बहादुर सिंह को जांच करने के निर्देश दिए। शनिवार को उन्होंने डेरापुर व संदलपुर बीआरसी पहुंचकर देखा तो बर्तन रखे मिले। इसकी रिपोर्ट उन्होंने कमिश्नर को सौंपने की बात कही। रविवार को बीएसए ने डेरापुर के बीईओ, सभी एबीआरसी व एनपीआरसी की बैठक बुलाई। इसके बाद डेरापुर व संदलपुर में डीसी एमडीएम दीपा शुक्ला के साथ जाकर बर्तन एनपीआरसी को वितरित कराए। सोमवार को बर्तन स्कूलों में पहुंच जाएंगे।
🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : संदलपुर व डेरापुर ब्लाक के परिषदीय स्कूलों में बर्तन वितरण में लापरवाही का मामला अधिकारियों तक पहुंचने पर रविवार बीआरसी से एनपीआरसी को बर्तन वितरित कर दिए गए। इसके पहले बीएसए दफ्तर में डेरापुर ब्लाक के बीईओ, एबीआरसी, एनपीआरसी की बैठक हुई और फिर डीसी एमडीएम के साथ डेरापुर पहुंचकर बर्तन वितरित कराए गए। बर्तन वितरण में लापरवाही की जांच शुरू होने पर बीईओ पर कार्रवाई होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
प्रदेश के सभी स्कूलों में दोपहर का भोजन करने के लिए बच्चों को थाली व गिलास देने की योजना पूर्ववर्ती सपा सरकार ने चलाई थी। चुनाव आचार संहिता के पहले सभी स्कूलों के लिए जिले में बर्तनों की खेप भेज दी गई थी। थाली व गिलास में सपा का स्टीकर व तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो लगी थी। जिले के डेरापुर व संदलपुर के ब्लाक के अधिकांश स्कूलों में बर्तन नहीं पहुंचे। बर्तन बीआरसी परिसर में ही रखे रहे और आचार संहिता लागू होते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद यह बर्तन अधिकारियों के लिए गले की फांस बन गए।
मामला संज्ञान में अने पर कमिश्नर ने एडी बेसिक फतेह बहादुर सिंह को जांच करने के निर्देश दिए। शनिवार को उन्होंने डेरापुर व संदलपुर बीआरसी पहुंचकर देखा तो बर्तन रखे मिले। इसकी रिपोर्ट उन्होंने कमिश्नर को सौंपने की बात कही। रविवार को बीएसए ने डेरापुर के बीईओ, सभी एबीआरसी व एनपीआरसी की बैठक बुलाई। इसके बाद डेरापुर व संदलपुर में डीसी एमडीएम दीपा शुक्ला के साथ जाकर बर्तन एनपीआरसी को वितरित कराए। सोमवार को बर्तन स्कूलों में पहुंच जाएंगे।