गोरखपुर : कक्षा छोड़कर बेवजह कार्यालय घूमने वाले शिक्षकों की खैर नहीं, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : कक्षा छोड़कर बेवजह कार्यालय घूमने वाले शिक्षकों की खैर नहीं, पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल (जेडी) सतीश सिंह ने बढ़ाते हुए सोमवार को निर्देश भी जारी कर दिया। 1 उनका कहना है कि शिक्षक कक्षा छोड़कर कार्यालयों में जमे रहते हैं। कोई कार्य नहीं रहता है, फिर भी विभाग में घूमते रहते हैं। इसके चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है, विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है। अब ऐसा नहीं चलेगा। विशेष कार्य होने पर शिक्षक, प्रधानाचार्य का अनुमति पत्र लेकर कार्यालय आ सकते हैं, अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 1जेडी ने समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निर्देश जारी कर दिया है। उनका कहना है कि गोरखपुर कार्यालय में तो पहले से कैमरे लगे हैं, लेकिन अन्य जनपदों में भी अनिवार्य रूप से कैमरे लगाए जाएंगे। कहीं कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 110 मई तक लग जाएंगे शिक्षकों की फोटो : सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) डा. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 10 मई तक हर हाल में समस्त विद्यालयों में शिक्षकों की फोटो चस्पा कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने सोमवार को पत्र भी जारी कर दिया। 1बीएसए और खंड शिक्षा शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में शिक्षकों का फोटो सुनिश्चित कराकर विभाग को अवगत कराना है। साथ ही नियमित रूप से स्कूलों का संचालन भी सुनिश्चित कराना होगा, कहीं कोई लापरवाही नहीं चलेगी। लापरवाह शिक्षकों के साथ संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।’ प्रधानाचार्य की अनुमति लेकर ही कार्यालय पहुंचे शिक्षक : जेडी1’ मंडल के सभी डीआइओएस कार्यालयों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे