विद्यालय की आड़ में चलती मिली कोचिंग, बीईओ ने लगाया ताला
संवाद सूत्र, मल्लावां : बिना मान्यता के चलाए जा रहे विद्यालय की जिलाधिकारी से की गई शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में ताला जड़ कर विद्यालय के कागज दिखाने को कहा है।
शनिवार को किसी ने जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना से शिकायत की कि मल्लावां के काजीटोला में आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के चलाया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी रामकिशुन यादव ने विद्यालय जाकर देखा तो वह विद्यालय में बच्चे पढ़ते मिले। बीईओ ने विद्यालय में ताला जड़ कर सील कर दिया। विद्यालय के संचालक को विद्यालय के कागज दिखाने को कहा, जिस पर विद्यालय संचालक अख्तर हुसैन ने बताया कि वह विद्यालय नहीं चला रहे हैं, वह तो को¨चग चला रहे हैँ। उसी का रजिस्ट्रेशन भी दिखाया, जिस पर बीईओ ने फिर भी विद्यालय को सील कर इसकी रिपेार्ट डीएम को भेज दी है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जांच की गई थी। जिसमें विद्यालय बिना मान्यता के चलने की शिकायत थी। जिस पर विद्यालय को सील कर दिया गया है, पर संचालक ने 100 बच्चों के को¨चग का रजिस्ट्रेशन करा रखा है और 100 बच्चों के लिए डीआईओएस के यहां अप्लाई कर रखा है। उच्चाधिकारियों का आदेश मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।