बाराबंकी : राशनकार्ड सत्यापन ड्यूटी से मुक्त किए जाने को लेकर अनुदेशकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। राशनकार्ड सत्यापन ड्यूटी से मुक्त किए जाने को लेकर अनुदेशकों ने पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता लवकुश पांडे के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अनुदेशकों ने उच्च न्यायालय लखनऊ द्वारा पारित आदेश जिसमे स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अनुदेशकों से गैर शैक्षणिक कार्य न कराए जाएं का अनुपालन कराए जाने की मांग की है। न्यायालय के आदेश के क्रम में अनुदेशकों ने राशनकार्ड सत्यापन कार्य से मक्त करने की मांग की। संघ के मीडिया प्रभारी योगेंद्र मिश्र ने बताया कि राशनकार्ड सत्यापन का कार्य जून माह में प्रस्तावित है जबकि अनुदेशकों का अनुबंध 31 मई तक होता है तथा जून माह का कोई भी मानदेय नहीं दिया जाता इसके अतिरिक्त पूर्व में राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार स्पष्ट रुप से कहा गया है कि अनुदेशकों से शिक्षण के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य न लिया जाए और वर्तमान में न्यायालय ने भी आदेश जारी किया है। ज्ञापन के माध्यम से अनुदेशकों ने सत्यापन कार्य से मुक्त किए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, सोनवीर, दिलीप, रवि, आशीष सिंह, रामविलाश, अरविंद सहित सभी अनुदेशक मौजूद रहे।