भारत में ऐसे स्कूल..ग्रेट इंडिया
गोंडा: शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धौरहरा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर ली है। इसका नमूना गुरुवार को देखने को मिला जब हांगकांग विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने स्कूल का दौरा किया। विद्यालय की एक-एक गतिविधि को कैमरे में कैद किया। स्मार्ट क्लास सहित बच्चों द्वारा बनाई गई पें¨टग देखी और कह दिया भारत में ऐसे स्कूल.. महान भारत।
विद्यालय में समर कैंप चल रहा था। इसी बीच हांगकांग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की टीम पहुंच गई। बच्चों के व्यवहार को पढ़ा। इसके बाद कुछ सवाल पूछे। जिसका छात्रों ने जबाव दिया। इसके बाद स्कूल की गतिविधियों को देखकर टीम के लोग अचंभित हो गए। शोधार्थियों ने स्कूल के छात्रों द्वारा किए गए क्राप्ट वर्क को देखा। स्मार्ट क्लास देखा। एक छात्र ने डिजिटल बोर्ड पर अंगुलियां फेरीं और पाठ्यक्रम सामने आ गए। इसे देखकर टीम ने प्रधानाध्यापक रवि प्रताप ¨सह की तारीफ और इस प्रकार के प्रोजेक्ट को बनाने व उस पर आए खर्च के विषय में जानकारी ली। कक्षा चार व पांच के छात्रों ने खुद से तैयार की गई पें¨टग दिखाई। शोधकर्ता विसेंट व हिप्पो ने शिक्षकों व बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रकार से वह अपने यहां भी स्कूल बनाएंगे। प्रधानाध्यापक को हांगकांग बुलाया। वाइल्ड लाइफ कंजरवेशन सोसाइटी के सौरभ ¨सह ने कहा कि यदि इसी तरह देश के सभी विद्यालय हो जाएं तो स्थिति बदल सकती है। टर्टल सर्वाइवल एलाइंस के महेंद्र ¨सह, विवेक ¨सह, प्रधान रामकुमार, दिनेश राजपूत सहित अन्य मौजूद रहे।