इलाहाबाद : फूलपुर में छात्र को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, दी तहरीर
जगतपुर (इलाहाबाद)। उतरांव थाना क्षेत्र के चांदोपारा गांव निवासी उमाकान्त गुप्ता का बेटा सुधांशु 11 को ज्वालापुर गांव स्थित विक्टोरी पब्लिक स्कूल में शिक्षक ने पिटाई की, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
घर के लोगो का आरोप है कि उक्त शिक्षक द्वारा दो माह पहले भी सुधांशु को पीटा था। गर्दन में गंभीर चोट लगने की वजह से इलाज चल रहा है। लेकिन पुन: एक बार छात्र की पिटाई होने से छात्र के परिवार वालों में गुस्सा है। परिजनों ने बताया कि मामले की शिकायत बीईओ सैदाबाद, डीएम इलाहाबाद के अलावा फूलपुर कोतवाली में आरोपित शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है। बीईओ सैदाबाद राममूर्ति यादव ने बताया कि सोमवार को मामले पर कार्रवाई करेंगे।