प्रतापगढ़ : बीएसए ऑफिस में एबीएसए से अभद्रता, कर्मचारियों ने किसी तरह बीचबचाव किया
प्रतापगढ़। बीएसए कार्यालय में मंगलवार को विभागीय मीटिंग में पहुंचे बाबागंज के खंड शिक्षाधिकारी को एक शिक्षक ने रोक लिया और उनके साथ गालीगलौज करते हुए अभद्रता की। कर्मचारियों ने किसी तरह बीचबचाव किया। एबीएसए ने बीएसए को लिखित शिकायत दी है।
बाबागंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय वजीरपुर में अंजनी सिंह सहायक अध्यापक पद पर तैनात है। आरोप है कि वह स्कूल में अक्सर डेढ़ से दो घंटे देरी से पहुंचता है और समय से पहले चला जाता है। ग्रामीणों की शिकायत पर एबीएसए रवींद्र सिंह वर्मा ने उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर एबीएसए ने सहायक अध्यापक अंजनी सिंह का वेतन रोक दिया। मंगलवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। एबीएसए रवींद्र सिंह वर्मा ने बताया कि वह राजा दिनेश सिंह सभागार परिसर के पास अपनी कार खड़ी कर पैदल अपने साथी के साथ बीएसए कार्यालय गेट पर जैसे ही पहुंचे कार्यालय परिसर में पहले से मौजूद शिक्षक अंजनी सिंह अपने कुछ साथियों के साथ उनके पास पहुंचे और वेतन रोके जाने पर बहस करने लगे। आरोप है कि इस दौरान शिक्षक ने एबीएसए के साथ गालीगलौज के साथ अभद्रता की। शोरशराबा सुनकर कार्यालय के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके पहले कि मामला और बढ़ता कर्मचारियों ने किसी तरह दोनों को अलग कर शांत कराया। एबीएसए रवींद्र सिंह वर्मा ने मामले की लिखित शिकायत बीएसए से की है। उन्होंने बताया कि संबंधित शिक्षक को लेटलतीफी पर कई बार हिदायत भी दी गई, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वह स्कूल अपने तरीके से चलाना चाहते हैं, जिस पर उनका वेतन रोक दिया गया है।
इनका कहना है--
एबीएसए की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। यह एक गंभीर मामला है। संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
-भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए