गोण्डा : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में फर्जीवाड़े पर अलर्ट
गोण्डा। केन्द्र सरकार की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत प्रदेश में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े की खबरों के बाद शासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। सभी डीएम-एसपी को इस संबंध में कड़े निर्देश देते हुए एसटीएफ को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के कई जिलों में फर्जी आवेदन पत्र वितरित किए जाने और उन्हें केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भेजे जाने की सूचनाओं के बाद यह सतर्कता बरती जा रही है।
केन्द्र सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर एक लाख रुपए की सहायता प्रदान किए जाने से संबंधित फर्जी आवेदनपत्रों को कई जिलों में बांटे जाने को लेकर यह निर्देश दिए गए हैं। शासन ने स्पष्ट किया है कि इस योजना में केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा नगद अनुदान की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसके बाद भी नगद अनुदान के नाम पर कई रैकेट अवैधानिक रूप से फार्मों का वितरण कर रहे हैं।
शासन ने कहा है कि कई जिलों में इस प्रकार के सैकड़ों पंजीकृत फार्म महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भेजे गए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी ओंकारनाथ यादव ने बुधवार को बताया कि शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। ऐसे तत्वों पर कड़ी निगरानी के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों की मदद ली जा रही है। डीएम-एसपी और जिला प्रोबेशन अधिकारी के मो. नम्बर सार्वजनिक किए जा रहे हैं।