मेरठ : इंतजार खत्म, रिजल्ट की उलटी गिनती शुरू, परीक्षा के बाद रिजल्ट के इंतजार में बैठे छात्र-छात्राओं को जल्द ही अच्छी खबर मिलने जा रही
मेरठ। परीक्षा के बाद रिजल्ट के इंतजार में बैठे छात्र-छात्राओं को जल्द ही अच्छी खबर मिलने जा रही हैं। मई के आखिर तक पांच बड़े रिजल्ट जारी हो जाएंगे। इसमें बोर्ड से लेकर हायर एजुकेशन के रिजल्ट शामिल होंगे। अगले हफ्ते से रिजल्ट की शुरुआत होने की उम्मीद है।
मई में जल्द ही संघ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट आने की उम्मीद है। इस परीक्षा में मेरठ से 50 से ज्यादा मेधावियों ने इंटरव्यू को फेस किया था। मई के आखिरी हफ्ते में एकेटीयू का एसईई का रिजल्ट प्रस्तावित है। इसमें प्रदेशभर के बीटेक, एमबीए और एमसीए सहित विभिन्न तकनीकी कोर्स के लिए प्रवेश होंगे। मई के आखिर में ही आईएससी और आईसीएससी के रिजल्ट आ सकते हैं। ये दोनों ही रिजल्ट एकसाथ आने की उम्मीद है। इसी दौरान सीबीएसई भी बोर्ड का कोई एक रिजल्ट जारी कर सकती है। इसके बाद जून के पहले दो हफ्तों में अधिकांश रिजल्ट जारी हो जाएंगे। इसमें जेईई एडवांस, नीट और यूपी बोर्ड के रिजल्ट शामिल हैं। यानी बोर्ड से लेकर विभिन्न संस्थानों में चयन की उम्मीद लगाए बैठे छात्रों के रिजल्ट की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।