सौ स्कूलों में चलेगा पढ़े भारत, बढ़े भारत
अंबेडकरनगर : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को संवारने तथा शिक्षकों व छात्रों को जागरूक करने के लिए सर्वशिक्षा अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों तथा प्राथमिक विद्यालयों में विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जाएगा।
इसके लिए जिले के सौ विद्यालयों का चयन किया जाएगा। शासन से इसके लिए अलग बजट दिया गया है।
नवाचार योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अलावा शहरी क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग के बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए पढ़े भारत, बढ़े भारत अभियान को बेसिक शिक्षा विभाग में धरातल पर उतारा गया है। शासन स्तर पर प्रत्येक जनपद से कुल 25 विद्यालयों का इंटरवेशन के लिए चयन किया जाना है। इससे पहले जिला स्तर पर सौ विद्यालयों को चयनित करते हुए उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। लिहाजा, अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र से कस्तूरबा विद्यालय व 11 प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा क्षेत्र जलालपुर, भीटी, कटेहरी, रामनगर, टांडा, बसखारी, भियांव तथा जहांगीरगंज से 11-11 कस्तूरबा समेत प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया जाएगा। हालांकि, कस्तूरबा विद्यालय न होने की दशा में सभी 11 प्राथमिक विद्यालय चयनित किए जाएंगे। इस दौरान चार घंटे के शिक्षण में ढाई घंटे भाषा शिक्षण पर तथा शेष प्रारंभिक गणित विषय में दक्षता दिए जाने पर दिया जाएगा। इस दौरान खास ध्यान देना होगा कि शिक्षकों की उपस्थिति 90 फीसद तथा छात्रों की उपस्थिति 75 फीसद अनिवार्य तौर पर रहे। तीन दिवसीय उक्त प्रशिक्षण के लिए भाषा शिक्षकों को अलग मानदेय दिया जाएगा। यहां शिक्षकों द्वारा बच्चों के परिवेश से जुड़ी शिक्षण सामाग्री का निर्माण किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए संसाधनों की खरीद को शासन ने अलग से प्रत्येक विद्यालय के लिए बजट आवंटित किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन ¨सह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर उक्त विद्यालयों का चयन कर लिया गया है।