गोरखपुर : आंगनबाड़ी के बच्चों का होगा सत्यापन, आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर सर्वे का भौतिक सत्यापन करना होगा
गोरखपुर: आंगनबाड़ी के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं का सत्यापन कराया जाएगा। सर्वे कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को घर-घर जा करेंगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह बताया कि इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस वर्ष सर्वे में लाभार्थी बच्चों, गर्भवती महिलाओं व किशोरियों अथवा उनके अभिभावक का मोबाइल नंबर प्राप्त किया जाएगा। लाभार्थी का आधार कार्ड नंबर भी दर्ज किया जाएगा। बच्चों व किशोरियों के आधार कार्ड न होने के दशा में उनके माता-पिता का आधार कार्ड नंबर अंकित किया जाएगा। आधार कार्ड न होने की दशा में उनका मतदाता पहचान पत्र का नंबर अंकित होगा। मुख्य सेविका द्वारा अलग-अलग पांच गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर सर्वे का भौतिक सत्यापन करना होगा।