इलाहाबाद : जीआइसी में लगेगी हर शिक्षक की हाजिरी, न आने वाले अध्यापक का रुकेगा वेतन, होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
जासं, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में रूचि न लेने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की गई है। मूल्यांकन में हो रहे विलंब को देखते हुए इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, हंिदूी, अंग्रेजी, भूगोल व समाजशास्त्र के शिक्षकों की राजकीय इंटरमीडिएट कालेज में उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है।
जिले भर के राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के उक्त विषयों के शिक्षकों को बुधवार को हर हाल में जीआइसी आने का निर्देश दिया गया है। वहीं सबकी हाजिरी लगेगी, न आने वाले शिक्षकों का वेतन व मानदेय रोककर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने कहा कि संबंधित विषयों के शिक्षकों को हर हाल में जीआइसी पहुंचना होगा। अगर वह जीआइसी नहीं पहुंचते तो उसे अनुशासनहीनता के दायरे में रखा जाएगा। ऐसे शिक्षक व उनके विद्यालय के प्रधानाचार्य का वेतन रोककर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, उसकी रिपोर्ट तत्काल बोर्ड मुख्यालय व शासन को भेजी जाएगी।
न आने वाले अध्यापक का रुकेगा वेतन, होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य में रूचि न लेने वाले शिक्षकों पर गिरेजी