मतदाता पुनरीक्षण कार्य से शिक्षकों ने किया इंकार
जागरण संवाददाता भदोही : भदोही नगर में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाए गए शिक्षकों ने शनिवार को कार्य करने से इंकार कर दिया। उप जिलाधिकारी रामजी लाल ने नगर पालिका परिषद में शनिवार को आयोजित कार्यशाला के दौरान बीएलओ बनाए गए शिक्षकों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। नए मतदाताओं को जोड़ने व जो मतदाता नहीं हैं उनके नाम विलोपित करने के बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कार्य शिक्षकों से लिया जा रहा है। चूंकि इस समय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश घोषित हो गया है। ऐसे में शिक्षकों ने कार्य करने से साफ इंकार कर दिया। इसकी भनक जब एसडीएम को लगी तो उन्होंने बीएलओ संग नगर पालिका परिषद में बैठक की। बैठक कर एसडीएम श्री लाल ने सभी बीएलओ को कार्य करने के लिए समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन वह विद्यालय खुलने से पूर्व किसी भी प्रकार का कार्य करने से इंकार कर दिया। शिक्षकों का कहना था कि ग्रीष्मावकाश के बाद बीएलओ कार्य के लिए ड्यूटी लगाई जाती है तो इसके लिए सभी शिक्षक पूरी तरह से तैयार हैं। इस दौरान शिक्षकों ने शिकायत करते हुए कहा कि उनके कार्य तो लिया जाता है लेकिन भुगतान भी नहीं किया जाता है। ऐसे में वे अवकाश दिवस में किसी हालत में काम करेंगे। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश मौर्य, शाहनवाज खां, संतोष कुमार यादव, वीरेन्द्र ¨सह, नसीम अहमद, गुलाम साबिर सहित कई अन्य थे।
--------
- मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 19 मई तक होना था लेकिन चुनाव आयोग द्वारा इसे 29 मई तक कर दिया गया है। कहा कि इसी संबंध में बीएलओ संग बैठक की गई थी लेकिन गर्मी की छुट्टियां हो गईं है इसलिए उन्होंने कार्य करने में असमर्थता जताई। बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दिया गया है।
- रामजीलाल, उपजिलाधिकारी भदोही