महराजगंज : शिक्षक भर्ती में धांधली से जुड़ी फाइल ले गए एडी बेसिक, आज बीआरसी पर जमा करें प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को दिये थे निर्देश
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग में नवंबर 2015 के बाद हुई भर्तियों पर शासन की नजरें टेढ़ीं है। आरोप है कि इस दरम्यान एडेड विद्यालयों व प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती सहित अन्य भर्तियों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर शिक्षकों की भर्ती करा ली गई है। इसकी जांच करने पहुंचे एडी बेसिक डा. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने घंटों फाइलों को खंगालने के साथ ही संदिग्ध बड़ी संख्या में पत्रवली अपने साथ लेकर चले गए।
खबर के मुताबिक 43 सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की गई है। जबकि 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत करीब 2100 शिक्षकों की भर्ती सहित अन्य भर्तियां हुई है। इन भर्तियों में कूटरचित ढंग से कुछ शिक्षकों के भर्ती की शिकायत पर एडी ने जांच की। जरूरी फाइलों को अपने साथ ले गए। साथ ही नवंबर 2015 के बाद भर्ती शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण-पत्र की छाया प्रति बेसिक शिक्षा विभाग व डायट विभाग को उपलब्ध कराने का फरमान जारी किया गया। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति उपलब्ध कराने में विभाग ने हाथ खड़ा करा दिया और इसकी जिम्मेदारी खुद शिक्षकों पर ही थोप दिया। एडी बेसिक डा. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शिकायत जुड़ी कुछ जरूरी पत्रवली साथ ले आया गया है। जांच की जा रही है।
आज बीआरसी पर जमा करें प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को विकास खंड में कार्यरत समस्त शिक्षक जिनकी नियुक्ति नंवबर 2015 के बाद हुई है, उनके समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों व नियुक्ति पत्र की स्व प्रमाणित छाया प्रति पांच मई तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जिसके क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षकों को शैक्षिक प्रमाण-पत्रों व नियुक्ति पत्र की स्व प्रमाणित छाया प्रति बीआरसी पर उपलब्ध कराने का फरमान जारी किया। हालांकि एक दिन पहले सिर्फ नियुक्ति पत्र की छाया प्रति जमा करने का आदेश दिया गया है।