प्राथमिक विद्यालय में एलपीजी लीकेज, बच्चों को लगी उल्टी
बागपत (संवाद सूत्र)। छपरौली के मुकंदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में अचानक बच्चों को उल्टियां होने लगी। सूचना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे बीएसए ने घटना की जांच की तो मामला एलपीजी लीक होने का पाया गया। गैस के तेज रिसाव के कारण बच्चों का जी मिचलाने लगा था।
शनिवार सुबह घटना करीब आठ बजे जब बच्चे स्कूल में पहुंचे तो वहां सिलेंडर लीक होने से तीव्र दुर्गंध फैली हुई थी। उस समय विद्यालय में अध्यापक भी नहीं पहुंचे थे और करीब 25 छात्र-छात्रएं वहां आ चुके थे। तेज दुर्गंध के चलते बच्चों को उल्टियां होने लगीं। कक्षा चार की छात्र नसरीन को लगातार उल्टियां करते देख कई बच्चे मौके से भाग गए और परिजनों को इसकी सूचना दी।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फोन से इसकी सूचना दी। मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली। इस दौरान जब बीएसए ने यह पूछा कि इंचार्ज कौन है तो अध्यापक राजेश वर्मा और अध्यापिका रश्मि एक दूसरे को इंचार्ज बताने लगे।
इस पर बीएसए ने उन्हें लताड़ लगाई और विद्यालय में विलंब से पहुंचने पर स्पष्टीकरण तलब किया। बीएसए ने बताया कि दोनों शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।