प्रतापगढ़ : वित्त, लेखाधिकारी के खिलाफ जताया आक्रोश
प्रतापगढ़ : वित्त एवं लेखाधिकारी पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए समायोजित शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय सचिव व जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि दूसरे चरण में जिन शिक्षामित्रों का समायोजन हुआ था, शासनादेश के अनुसार जनवरी 2016 में इंक्रीमेंट लगाकर फिक्सेसन करना था। हालांकि कुछ विभागीय लोगों की लापरवाही के कारण इंक्रीमेंट नहीं लगाया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि धरनास्थल पर पहुंचे वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया है कि वेतन में जो विसंगति हुई है, उसे दूर कर दिया जाएगा। धरने में रामकृष्ण, पंकज सिंह, सरला सिंह, संतोष यादव, राम सिंह, गंगाराम दुबे, कमलेंद्र सिंह, विवेक सिंह भी रहे।
प्रतापगढ़ : वित्त एवं लेखाधिकारी पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए समायोजित शिक्षकों ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय सचिव व जिलाध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि दूसरे चरण में जिन शिक्षामित्रों का समायोजन हुआ था, शासनादेश के अनुसार जनवरी 2016 में इंक्रीमेंट लगाकर फिक्सेसन करना था। हालांकि कुछ विभागीय लोगों की लापरवाही के कारण इंक्रीमेंट नहीं लगाया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि धरनास्थल पर पहुंचे वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया है कि वेतन में जो विसंगति हुई है, उसे दूर कर दिया जाएगा। धरने में रामकृष्ण, पंकज सिंह, सरला सिंह, संतोष यादव, राम सिंह, गंगाराम दुबे, कमलेंद्र सिंह, विवेक सिंह भी रहे।सोमवार को बीएसए कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे समायोजित शिक्षामित्र ’ जागरण