छात्रों की कम उपस्थिति पर पांच शिक्षक निलंबित
बलरामपुर : जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि रेहरा बाजार शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय दुआरा में पांच मई को टीम के औचक निरीक्षण के दौरान 36 के सापेक्ष मात्र एक छात्र उपस्थित मिला। इसके चलते शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसी प्रकार रेहरा बाजार शिक्षा क्षेत्र के ही प्राथमिक विद्यालय दुआरा में भी निरीक्षण के दौरान 70 के सापेक्ष मात्र 10 छात्र उपस्थित मिलने पर प्रधानाध्यापक कुदरत अली व शिक्षिका रीता ¨सह को सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने, अनुशासनहीनता करने व बाल अधिकार का हनन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय झौहना में उपस्थित पंजिका के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप प्रधानाध्यापक मारिया बानो व शिक्षिका रेनू चौहान को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित सभी शिक्षकों को उसी विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। खंड शिक्षाधिकारी रेहरा बाजार अनिल कुमार मिश्र व सदर खंडशिक्षाधिकारी ओपी मिश्र को आरोप पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया है।15 दिन के अंदर खंड शिक्षाधिकारियों के रिपोर्ट के आधार पर निलंबित शिक्षकों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
गायब शिक्षक-शिक्षामित्र से जवाब तलब
बीएसए रमेश यादव ने शुक्रवार को स्कूलों का औचक निरीक्षण किया तो हालात बेपटरी दिखे। रेहरा बाजार के प्राथमिक स्कूल कोटवा दरगाह में निरीक्षण में शिक्षामित्र अबुबकर व इसरत जहां अनुपस्थित मिलीं। प्राथमिक स्कूल विलासपुर में सहायक अध्यापक प्रेम कुमार, प्राथमिक स्कूल मंसाद पुरवा में शिक्षिका वर्तिका शुक्ला प्राथमिक स्कूल बन घुसरा तुलसीपुर में शिक्षिका अनुराधा ¨सह अनुपस्थित मिलीं। स्कूल से गायब मिले सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए तीन दिन में जवाब तलब किया गया है।