चन्दौसी : स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों के नाम की बजेगी डुगडुगी
हिमांशु शर्मा ’ चन्दौसी1हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग ने नई योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत सर्वे कराकर पता किया जाएगा कि कितने बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। उनकी सूची बनेगी और फिर गांव में उनके नाम की डुगडुगी बजेगी। इतना ही नहीं अभियान के तहत अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। 1हर साल बच्चों छह से 14 साल तक के बच्चों का पंजीकरण स्कूलों में कराने पर काफी जोर दिया जाता है लेकिन अभियान चलाने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही थी। अब शिक्षकों को घर-घर जाकर अभियान के तहत अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा। आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान के लिए हाउस होल्ड सर्वे कराया जाएगा। सर्वे के बाद जो बच्चे स्कूल नहीं जाने वाले मिलेंगे, उनके नाम विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम और वार्ड शिक्षा समिति के सामने पढ़े जाएंगे। इसे ‘जनवाचन’ नाम दिया गया है। सरकार की मंशा अभिभावकों को जागरूक कर बच्चों का नाम स्कूल में लिखवाना और उन्हें पढ़ाई की मुख्य धारा से जोड़ना है। 1हर गांव में जाएंगे अधिकारी : स्कूलों में बच्चों का पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है लेकिन विभाग के अधिकारियों को भी उनका पूरा सहयोग करना होगा। एडी बेसिक से लेकर खंड शिक्षाधिकारी तक गांव में जाकर जानकारी करेंगे कि कोई बच्चा आउट ऑफ स्कूल तो नहीं है। अगर ऐसा कोई बच्चा मिलता है तो उसके अभिभावकों को जागरूक करके बच्चे का पंजीकरण स्कूल में कराया जाएगा।
प्रबंध समिति के पास अभियान की जिम्मेदारी : ‘जनवाचन’ अभियान की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंध समिति तथा ग्राम शिक्षा समिति को दी गई है। वह भी इस अभियान को चलाने में पूरा सहयोग करेंगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी, राशन डीलर व गांव के गणमान्य लोगों का सहयोग भी लिया जा सकता है।’>>अभिभावकों को किया जाएगा शिक्षा के प्रति जागरूक1’>>हाउस होल्ड सर्वे में बनाई जाएगी स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों की सूचीपांच मई से हाउस होल्ड सर्वे शुरू किया गया है, जो 15 मई तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद ‘जनवाचन’ अभियान के तहत जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, उनके नाम की गांव में डुगडुगी बजेगी। विद्यालय प्रबंध समिति तथा ग्राम शिक्षा समिति इसमें पूरा सहयोग करेंगी। 1- डॉ.जगदीश प्रसाद, खंड शिक्षाधिकारी, ब्लाक बनियाखेड़ा।