महराजगंज : प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
जागरण संवाददाता, महराजगंज: सिसवा विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामचंद्र कन्नौजिया के विरुद्ध जांच की मांग को लेकर प्रधान परमशीला ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है।
प्रधान ने आरोप लगाया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने आप को अनुसूचित जाति शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बताते हैं। ये उक्त विद्यालय पर 20 वर्षों से कार्यरत हैं और अपने ढंग से विद्यालय का संचालन करते हैं। इनके द्वारा पूर्व में ग्राम पंचायत परसा गिदही क्षेत्र सिसवा के विद्यालय भवन निर्माण की धनराशि तत्कालीन ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से निकाल ली गई थी। इस मामले में ग्राम प्रधान द्वारा न्याय पालिका के हस्तक्षेप से घुघली थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जो आज भी विचाराधीन है। मध्यान्ह भोजन, ड्रेस वितरण योजनाओं में भी अनियमितता बरती गई है। इनके कार्य व्यवहार से सभी आहत हैं। ऐसे में प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल किसी अन्य विद्यालय पर स्थानांतरित करते हुए इनके कार्यों की जांच समिति बनाकर किया जाए।