चन्दौसी : तीस जून तक सभी बच्चों के आधार नंबर होंगे इकट्ठा
जागरण संवाददाता, चन्दौसी : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले शत प्रतिशत बच्चों के आधार नंबर इकट्ठा किए जाएंगे। हालांकि स्कूल बंद होने की दशा में बच्चों के आधार नंबर इकट्ठा करना शिक्षकों के लिए काफी मुश्किल काम है। सम्भल जनपद से आधार नंबर की एक भी सूची अभी तक शिक्षा निदेशक को नहीं मिली है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आधार नंबर जरूरी कर दिया गया है। जिन बच्चों का आधार नंबर होगा, उन बच्चों को ही जुलाई से मिड-डे-मील मिलेगा।
स्कूलों में कैंप लगवाकर बच्चों के आधार कार्ड बनवाए गए हैं। इसके बाद भी शत प्रतिशत बच्चों के आधार नंबर इकट्ठा नहीं हो पाए हैं। शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी बच्चों के आधार नंबर इकट्ठा किए जाने के निर्देश दिए हैं। आदेश में उन्होंने कहा है कि 30 जून तक सभी बच्चों के आधार नंबर कार्यालय को मुहैया कराए जाएं। खास बात तो यह है कि 20 मई से स्कूलों के अवकाश हो गए हैं। ऐसी स्थिति में शिक्षक उनके आधार नंबर कैसे इकट्ठा कर पाएंगे। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. सत्यनारायण ने बताया कि ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारियों को बच्चों के आधार नंबर इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं।