बस्ती, गोरखपुर : स्कूल में किताब जलाकर पक रहा था मध्यान्ह भोजन, प्रधानाध्यापक निलंबित
गोरखपुर (जेएनएन)। बस्ती जिले के सदर ब्लाक के डारीडीहा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का मध्यान्ह भोजन पकाने के लिए किताबों को जलाया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर कराई गई जांच में मामला सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक नूरीन फातिमा को तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
शनिवार को सुबह 9.30 बजे स्कूल में बच्चों का भोजन पकाने की बारी आई तो रसोइया ने लकड़ी न होने की बात बताई। प्रधानाध्यापक ने लकड़ी मंगाने की जगह स्कूल में रखी पुरानी किताबें जलाकर भोजन पकाने को कहा। यह देख किसी ने एसडीएम सदर मनोज कुमार पांडेय को शिकायत कर दिया। मौके पर तहसीलदार मो.जसीम पहुंचे तो चूल्हे में किताबों की राख पाई गई। थोड़ी ही देर में खंड शिक्षाधिकारी उदयभान कुशवाहा भी पहुंच गए। तहसीलदार और खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एमपी वर्मा ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दी।
Dayanand Tripathi